D.EL.ED ADMISSION FORM FILLING
ADMISSION FORM FILLING

DEL.ED. online Registration Starting Date 25.11.2025 Admission form last 05.11.2025

D.EL.ED ADMISSION FORM FILLING DATE EXTEND
BTC

D.El.Ed. Admission Registration Starting Date 24.11.2024 Last Filling 05.12.2025

Read More....
Rules & Regulations

महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त छात्र – छात्राओं को अनुशासन की व्यवस्था बनाए रखने के लिए निम्नलिखित नियमो का पालन करना होगा |

1.  छात्र – छात्राओं की निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है |
2.  खाली समय का पुस्तकालय के माध्यम से सदप्रयोग |
3.  महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और अन्य मामलों से सम्बंधित सूचनाएं महाविद्यालय के सुचनापट पर प्रदर्शित की जायेगी | छात्र – छात्राओं सूचनापट पर प्रदर्शित सूचनाएँ अवश्य पढे यथासंभव निर्देशों का पालन करें |
4.  छात्र – छात्राओं को महाविद्यालय परिसर व कक्षाओं में मोबाइल फोन से बात करना सख्त मना है | पकडे जाने पर निर्धारित दण्ड दिया जायेगा |
5.  कालेज परिसर में साइकिल, चलना तथा धूम्रपान करना पूर्णतया वेर्जित है|
6.  महाविद्यालय परिसर में समय- समय पर अचानक जाँच का कार्य भी करने का प्राविधान है समस्त छात्र – छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि वो अपना परिचय पत्र अपने पास रखें |
7.  विश्वविद्यालय की परीक्षाओ के प्रवेश पत्र उस समय तक नहीं दिये जायेगे जब तक कॉलेज का समस्त देय शुल्क का भुगतान न कर दिया गया हो |
8.  लखनऊ विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक छात्र/छात्रा के लिए जरुरी है कि वह न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्तिथि को पूरा करे अन्यथा विश्वविद्यालय की परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा |
9.  कालेज में अपने साथ उन व्यक्तियों को लाना जो इस महाविद्यालय के संस्थागत छात्र नहीं है वेर्जित है|
10.  मोटर साइकिल, स्कूटर तथा साइकिलें अधिकारीयों के द्वारा निर्देष्टत स्थान पर ही रखना है अन्य किसी भी स्थान पर रखने की इजाजत नहीं होगी |
11.  सभी छात्र – छात्राओं तथा अभिभवाक महाविद्यालय से सीधे संपर्क में रहे तथा समस्त जानकारियों व सुझाव महाविद्यालय के ऑफिस से प्राप्त करें |