डी. एल. एड. प्रशिक्षण हेतु ऑन लाइन आवेदन
डी. एल. एड. प्रशिक्षण हेतु ऑन लाइन आवेदन

डी. एल. एड. प्रशिक्षण हेतु ऑन लाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट https://updeled.gov.in पर जाकर ऑन लाइन आवेदन पंजीकरण कर सकते है ऑन लाइन आवेदन पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि 18/09/2024 ऑन लाइन आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि 09/10/2024 ऑन लाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10/10/2024 पूर्ण आवेदन के प्रिंट आउट लेने के अंतिम तिथि 12/10/2024

D.EL.ED ADMISSION FORM FILLING DATE EXTEND
BTC

D.El.Ed. Admission Registration Date Extend Starting Date 18.09.2024 Last Filling 09.10.2024

Read More....
Admission Detail
 
2014 - 2015
B.A I
194
B.Com I
67
B.A II
281
B.Com II
3
B.A. III
258
B.Com III
 
2015 - 2016
B.A I
163
B.Com I
50
B.A II
107
B.Com II
49
B.A. III
233
B.Com II
 
2015 - 2016
B.A I
133
B.Com I
49
B.A II
88
B.Com II
34
B.A. III
99
B.Com II
45


Admissions Process (लखनऊ डिग्री कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया )

1. लखनऊ डिग्री कॉलेज में बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश आवेदन पत्र महाविद्यालय ऑफिस से नगद धनराशि जमा करके प्राप्त करें |
2. स्नातक कक्षा में प्रवेश हेतु न्यूनतम 40% प्रतिशत अंक होना आवश्यक है |
(क) इण्टरमीडिएट तथा अन्य मान्यता प्राप्त लखनऊ विश्विद्यालय द्वारा मान्य समकक्ष इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण परीक्षा |
(ख) मुन्शी + कामिल ( फारसी मोलवी + आलिम / फाजिल ) उत्तीर्ण अरबी फारसी परीक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश |
(ग) दबीर-ए- कामिल अंग्रेज़ी विषय सहित उत्तीर्ण लखनऊ विश्वविद्यालय |
(घ) दबीर-ए-अदब अंग्रेज़ी विषय सहित उत्तीर्ण लखनऊ विश्वविद्यालय |
(ङ) फाजिल तफसीर अंग्रेज़ी विषय सहित ( शिया/सुन्नी) उत्तीर्ण लखनऊ विश्वविद्यालय |
(च) आलिमत परीक्षा मोलवी प्रमाणपत्र (10+2)
1. नदवतुल उलेमा लखनऊ
2. जमीयतुल राशिद, आजमगढ़
3. मदरसा इस्लामिया जियाउल उलूम, तम्बूर सीतापुर |
(छ) फाजिल परीक्षा उत्तीर्ण आलिमत प्रमाणपत्र (10+2)
1. दारुल उलूम मुबारकपुर आजमगढ़
2. मदरसतुल इसलाह सरायं मीर, आजमगढ़
3. जामियातुल फलाह बिलरियागंज, आजमगढ़
3. लखनऊ डिग्री कॉलेज को लखनऊ विश्वविद्यालय से मान्य विषय निम्नलिखित हैं |
1. हिन्दी 2. अंग्रेज़ी 3. अरब कल्चर 4. उर्दू 5. इतिहास 6. समाजशास्त्र 7. अर्थशास्त्र
4. उपरोक्त विषयों ही में छात्र – छात्राओं को तीन ऐच्छिक विषय का चयन करना है |
5. प्रत्येक ऐच्छिक विषय के बी.ए. प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में दो-दो प्रशन पत्र होंगे | तथा बी.ए. तीसरे वर्ष में दो ऐच्छिक विषय होंगे और प्रत्येक विषय में तीन – तीन प्रशन पत्र होंगे |
6. अनिवार्य विषय राष्ट्र गौरव की परीक्षा किसी भी प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तीसरे वर्ष में भी दी जा सकती है|
7. ऐच्छिक विषय इतिहास के साथ अरब कल्चर का चयन नहीं करना है |
8. लखनऊ डिग्री कॉलेज में प्रवेश की लिए विवरण पुस्तिका के साथ संलग्न किये गये निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन करना है | आवेदन निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय ऑफिस में अवश्य जमा करना है | डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे | आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट/समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा की अंकतालिकाओं तथा प्रमाणपत्रों की सत्यापित छाया प्रतियाँ संलग्न करे |
9. अन्तिम विद्यालय का स्थानान्तरण प्रमाणपत्र (टी.सी.) की मूलप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है | व्यक्तिगत प्रवेश छात्रों के लिये केंद्र प्रमाणपत्र तथा उत्तीर्ण प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा|
10. केवल आवेदन पत्र जमा करने ही से प्रवेश सुनिश्चित नहीं होगा |

प्रवेश शुल्क


11. लखनऊ डिग्री कॉलेज के पक्ष में निर्धारित शिक्षण शुल्क (कॉलेज की ट्यूशन फीस) का बैंक ड्राफ्ट/नगद धनराशि का भुगतान कार्यालय में जमा करना होगा |
नोट: Exam Fees फार्म भरते समय अलग से देना होगा |

परीक्षा शुल्क


12. लखनऊ विश्विद्यालय द्वारा निर्धारित इनरोल्ड शुल्क देय होगा |
13. लखनऊ विश्विद्यालय द्वारा निर्धारित बी.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तीसरे वर्ष का परीक्षा शुल्क, परीक्षा फार्म भरते समय देय होगा | तथा परीक्षा फार्म के साथ बी.ए. प्रथम वर्ष में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अंक पत्रों तथा प्रणाम पत्रों की छाया प्रतियाँ देना होगा | और बी.ए. द्वितीय वर्ष, तीसरे वर्ष के छात्र/छात्राओं को क्रमशः बी.ए. प्रथम तथा बी.ए. द्वितीय की उत्तीर्ण अंक तालिका परीक्षा फार्म के साथ देय है |

प्रवेश तथा परीक्षा सम्बन्धी अन्य सुचनाएँ


14. प्रत्येक अभ्यर्थी का यह दायित्व है की वह महाविद्यालय कार्यालय में निर्धारित तिथि व समय तक अपना आवेदन पत्र जमा करके सम्बन्धित व्यक्ति से प्राप्ति रसीद लें |
15. कॉलेज की बी.ए. प्रथम वर्ष छात्र/छात्राओं की जो द्वितीय वर्ष से तीसरे वर्ष में गई हो नवीन सत्र के लिये पुनः आवेदन पत्र भरकर निर्धारित समय के अन्दर कॉलेज फीस के साथ जमा करना है|
16. जिन छात्रों का किसी विश्विद्यालय अथवा कॉलेज से निष्कासन हो गया है जब तक निष्कासन की अवधि समाप्त नहीं हो जाती उसका कॉलेज में प्रवेश नहीं हो सकता | अगर किसी छात्र/छात्रा ने निष्कासन की अवधि समाप्त नहीं हो जाती उसका कॉलेज मे नहीं हो सकेगा | अगर किसी छात्र/छात्रा ने निष्कासन के तत्थ को छिपाकर प्रवेश पा लिया है तो तत्थ प्रकाश में आते ही उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा |
17. प्रवेश के समय छात्र/छात्रा जैसे ही देय धनराशि अदा करेगा प्रवेश संख्या अंकित करके उसको परिचय पत्र दे दिया जायेगा |
18. वार्षिक परीक्षा फार्म प्रत्येक छात्र/छात्रा को भरकर जमा करना होगा |
19. विश्विद्यालय की परीक्षा के समय विश्विद्यालय द्वारा दिया गया प्रवेश पत्र के साथ महाविद्यालय का परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य है |
20. परीक्षा देते समय परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन तथा अन्य परीक्षा से सम्बंधित सामग्री रखना पूर्ण रूप से वर्जित है |